
सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर ने जब चार पहिया वाहन को रोका तो उसमें सवार सरपंच ने एसआई को पहले तो सरपंच होने का रौब दिखाया फिर गालियां दी और नशे की हालत में पुलिस अफसर से कॉलर पकड़कर झूमा झटकी कर दी। इसमें एसआई की वर्दी पर लगी नेम प्लेट टूटकर जमीन पर गिर गई। एसआई ने सरपंच के खिलाफ आष्टा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने सरपंच और अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
एसआई दिनेश सिंह ने इसकी जानकारी अमलाहा चौकी पर दी। जहां तत्काल चौकी प्रभारी अजय जोझा बल के साथ पहुंचे, जिन्होंने सरपंच और उसके साथी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों ही व्यक्ति कैलाश वर्मा एवं जितेंद्र वर्मा गालिया देते हुए झूम गए, जिससे अमलाहा चौकी प्रभारी अजय जोझा की वर्दी की नेम प्लेट टूट गई एवं वर्दी का ऊपर का बजट टूट कर वहीं गिर गया। आरोपियों के खिलाफ आष्टा थाना में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।