Sehore: नशे में धुत सरपंच उसका दोस्त एसआई और चौकी प्रभारी से झूमे, कॉलर पकड़ी

Sehore Drunk Sarpanch and his friend swung at SI and outpost in-charge grabbed their collars nameplate broke

सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अफसर ने जब चार पहिया वाहन को रोका तो उसमें सवार सरपंच ने एसआई को पहले तो सरपंच होने का रौब दिखाया फिर गालियां दी और नशे की हालत में पुलिस अफसर से कॉलर पकड़कर झूमा झटकी कर दी। इसमें एसआई की वर्दी पर लगी नेम प्लेट टूटकर जमीन पर गिर गई। एसआई ने सरपंच के खिलाफ आष्टा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने सरपंच और अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

जिला मुख्यालय के नजदीकी हेमा चितवलिया स्थित कुबेरेश्वर धाम में इन दिनों रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा चल रही है। भोपाल इंदौर राजमार्ग पर यातायात बाधित न हो इसे ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है। उप निरीक्षक दिनेश सिंह अमलाहा डायवर्सन पाईंट पर पुलिस बल एवं स्थानीय कोटवारों के साथ ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान एक चार पहिया वाहन को उन्होंने रोका और डायवर्ट रूट की जानकारी दी। वाहन में 4 लोग सवार थे, पीछे की सीट पर ग्राम जताखेड़ा का सरपंच कैलाश वर्मा गाड़ी रोकने की बात पर नाराज हो गया और नशे की हालत में पहले तो बोला कि तूने मेरी गाड़ी कैसे रोकी मैं जताखेड़ा का सरपंच हूं और उप निरीक्षक दिनेश सिंह से अभद्रता की और फिर गाड़ी से उतरकर साथी के साथ मिलकर झूमाझटकी करने लगा।

एसआई दिनेश सिंह ने इसकी जानकारी अमलाहा चौकी पर दी। जहां तत्काल चौकी प्रभारी अजय जोझा बल के साथ पहुंचे, जिन्होंने सरपंच और उसके साथी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों ही व्यक्ति कैलाश वर्मा एवं जितेंद्र वर्मा गालिया देते हुए झूम गए, जिससे अमलाहा चौकी प्रभारी अजय जोझा की वर्दी की नेम प्लेट टूट गई एवं वर्दी का ऊपर का बजट टूट कर वहीं गिर गया। आरोपियों के खिलाफ आष्टा थाना में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!