हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों का ऐलान

Congress 2nd List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए ​बृजेंद्र सिंह को उचाना से टिकट दिया गया है। तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी, महम से बलराम दांगी, बादशाहपुर से वर्धन यादव, गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर, नांगल चौधरी से मंजू चौधरी, टोहाना से परमवी सिंह, थानेसर से अशोक अरोड़ा को टिकट दिया गया है। अब तक कांग्रेस ने दो सूची में कुल 41 कैंडिडेट्स घोषित कर दिए हैं।

बता दें कि बृजेंद्र सिंह हिसार से बीजेपी से सांसद थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में आ गए थे। अब उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया है। बृजेंद्र सिंह का उचाना कलां में दुष्यंत चौटाला के साथ मुकाबला होगा। इसके अलावा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को गन्नौर विधानसभा से टिकट मिला है।

असंतोष के डर से फूंक-फूंक कर कदम रख रही कांग्रेस

कांग्रेस रणनीति के तहत उन क्षेत्रों से प्रत्याशी घोषित कर रही है, जहां पर असंतोष होने की आशंका कम है। इस सूची में पंचकूला और कैथल का नाम नहीं है। कैथल में संशय बना हुआ है कि रणदीप सुरजेवाला चुनाव लड़ेंगे या उनके बेटे को कांग्रेस टिकट देगी। वहीं, पंचकूला में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को लेकर भी यही स्थिति बनी हुई है क्योंकि दूसरी सूची में भी पंचकूला के प्रत्याशी का नाम नहीं है।

अब तक 41 उम्मीदवारों का किया ऐलान

इससे पहले कांग्रेस ने कुछ दिन पहले ही अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 31 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। हालांकि, कुछ देर बाद एक और नाम का ऐलान किया गया था। इस तरह अब तक हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस 41 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पहली लिस्ट में पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गढ़ी सांपला-किलोई सीट कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। इसके अलावा, पहली सूची में सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, लाडवा से मेवा सिंह, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह आदि जैसे नाम शामिल थे।

पांच अक्टूबर को एक फेज में होगी वोटिंग

कांग्रेस के अलावा बीजेपी भी हरियाणा में अपने 67 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। उस लिस्ट में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, अनिल विज आदि के नाम थे। लिस्ट के बाद बीजेपी को अपने नेताओं से नाराजगी भी झेलनी पड़ी। कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। पहले मतदान की तारीख एक अक्टूबर थी, लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने उसे बदलकर पांच अक्टूबर कर दिया। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजों का ऐलान आठ अक्टूबर को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!