मध्य प्रदेश शीतकालीन अवकाश का बदला समय।
– फोटो : social media
मध्य प्रदेश शासन शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश में परिवर्तन कर दिया है। काफी समय से दिसंबर माह में पांच दिन का अवकाश होता आ रहा है। इस बार शिक्षा विभाग ने इसमें बदलाव करते हुए नए वर्ष 2024 में एक जनवरी से चार जनवरी तक सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अवकाश रखे जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अब तक शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन से 31 दिसंबर तक घोषित करता था, किंतु इस वर्ष यह अवकाश निरस्त कर दिया गया है। अब नए वर्ष 2024 से 1 से 4 जनवरी तक अवकाश रखे जाने के आदेश विगत दिनों जारी किए गए हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश रहेगा।
स्कूली शिक्षा विभाग के इस बदलाव को लेकर स्कूल संचालकों में आश्चर्य है। वहीं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बदलाव को लेकर कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं। ईसाई मिशनरी स्कूलों में वर्षों से 25 दिसंबर क्रिसमस से 31 दिसंबर तक अवकाश रखा जाता है, लेकिन नए आदेशों के बाद इन स्कूलों में भी अवकाश को लेकर निर्णय ले लिया गया है।