Sawan 2024: सावन का पहला सोमवार, रात 12 बजे से शिव मंदिरों में भक्तों की कतारें लग गईं

Sawan 2024: First Monday of Sawan, Devotees queue up in Shiva temples from 12 midnight

सावन 2024

सावन के पहले सोमवार के मद्देनजर भोलेनाथ के दर्शन के लिए रविवार रात 12 बजे से ही भक्तों की कतारें लग गईं। रात दो बजे से शिवालयों में पट खुलने लगे। रात भर भोलेबाबा के जयकारों से शिवालय गूंजते रहे। आनंदेश्वर मंदिर में रात 12 बजे से ही भक्तों की कतार लग गई। रात दस बजे शयनआरती के बाद मंदिर के पट बंद कर दिए गए जो रात दो बजे मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए खोल दिए गए।

मंदिर परिसर में फोर्स तैनात रहा। नवाबगंज स्थित जागेश्वर मंदिर में शयनआरती रविवार रात 10:30 बजे हुई। रात 3:30 बजे जलाभिषेक के बाद भक्तों के दर्शनों के लिए पट खोले गए। वहीं, पीरोड स्थित वनखंडेश्वर मंदिर, नयागंज स्थित नागेश्वर मंदिर में रात में बाबा का शृंगार कर पट खोल दिए गए। शिवाला स्थित कैलाश मंदिर, मालरोड स्थित खेरेपति, कल्याणपुर स्थित नेपाली मंदिर, धनकुट्टी स्थित औघड़ेश्वर मंदिर, श्यामनगर स्थित मुक्तेश्वर मंदिर समेत शहर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ रात से ही जुटने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!