
सतना में एक युवक बीमार दादा को बाइक पर बिठाकर सीधे इमरजेंसी वार्ड में ले गया।
सतना के जिला अस्पताल में थ्री इडियट्स का एक दृश्य नजर आया। एक युवक अपने बीमार दादा को बाइक पर बिठाकर सीधे इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हो गया। इस मामले का वीडियो सामने आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है।
मामला शनिवार रात का है। वीडियो रविवार को सामने आया। युवक का नाम नीरज गुप्ता बताया जा रहा है। वह जिला अस्पताल में ही कर्मचारी भी है। अस्पताल के गार्ड ने नीरज को रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह रुका नहीं। अपने दादा को लेकर सीधे इमरजेंसी वार्ड पहुंच गया। गार्ड कहते हुए सुना गया कि तुम ही इस तरह का काम करोगे तो दूसरे क्या करेंगे। इस पर नीरज कह रहा है कि दादा की हालत गंभीर है। इस वजह से वह उन्हें लेकर सीधे इमरजेंसी वार्ड पहुंच गया।
Satna News: फिल्मी अंदाज में मरीज को बाइक पर लेकर इमरजेंसी वार्ड पहुंचा युवक, CMHO बोले- कार्रवाई करेंगेhttps://t.co/e01VP6ncYN pic.twitter.com/B9xcTczH1n
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) February 11, 2024
अस्पताल प्रबंधऩ सख्त
इस मामले में अस्पताल प्रबंधन सख्त हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने कहा कि वीडियो पर संज्ञान लिया है। अस्पताल में मरीज को लाने और ले जाने के लिए वार्ड वाइज सिक्योरिटी गार्ड, स्ट्रेचर समेत तमाम व्यवस्थाएं मौजूद हैं। इसके बावजूद यदि कोई ऐसा काम करता है तो यह ठीक नहीं है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।