Satna News : फिल्मी अंदाज में मरीज को बाइक पर लेकर इमरजेंसी वार्ड पहुंचा युवक, Cmho बोले

Satna News: Young man reached the emergency ward carrying the patient on a bike in a filmy style

सतना में एक युवक बीमार दादा को बाइक पर बिठाकर सीधे इमरजेंसी वार्ड में ले गया।

सतना के जिला अस्पताल में थ्री इडियट्स का एक दृश्य नजर आया। एक युवक अपने बीमार दादा को बाइक पर बिठाकर सीधे इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हो गया। इस मामले का वीडियो सामने आने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है।

मामला शनिवार रात का है। वीडियो रविवार को सामने आया। युवक का नाम नीरज गुप्ता बताया जा रहा है। वह जिला अस्पताल में ही कर्मचारी भी है। अस्पताल के गार्ड ने नीरज को रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह रुका नहीं। अपने दादा को लेकर सीधे इमरजेंसी वार्ड पहुंच गया। गार्ड कहते हुए सुना गया कि तुम ही इस तरह का काम करोगे तो दूसरे क्या करेंगे। इस पर नीरज कह रहा है कि दादा की हालत गंभीर है। इस वजह से वह उन्हें लेकर सीधे इमरजेंसी वार्ड पहुंच गया।

अस्पताल प्रबंधऩ सख्त

इस मामले में अस्पताल प्रबंधन सख्त हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने कहा कि वीडियो पर संज्ञान लिया है। अस्पताल में मरीज को लाने और ले जाने के लिए वार्ड वाइज सिक्योरिटी गार्ड, स्ट्रेचर समेत तमाम व्यवस्थाएं मौजूद हैं। इसके बावजूद यदि कोई ऐसा काम करता है तो यह ठीक नहीं है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!