ट्रक में लगी आग।
चित्रकूट में शनिवार दोपहर अचानक एक कंटेनर ट्रक के केबिन में आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के केबिन में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।
जानकारी के मुताबिक चित्रकूट नगर परिषद कार्यालय के पास सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर के केबिन में शनिवार की दोपहर अचानक आग भड़क उठी। ट्रक में सीमेंट लोड थी। आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं। बोरिंग के पानी से कुछ ही देर में आग पर काबू पा भी लिया गया।
बताया जाता है कि कंटेनर में सीमेंट लोड थी, जिसे सतना की तरफ से यूपी ले जाया जा रहा था। नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित मिश्रा ढाबा में ड्राइवर ने ट्रक खड़ा कर दिया और क्लीनर के साथ बैठकर खाना खाने लगा। इसी दौरान केबिन से धुआं उठता दिखाई दिया। जब तक लोग ट्रक के पास पहुंचे, तब तक धुआं आग की लपटों में तब्दील हो चुका था। जिस जगह ट्रक में आग लगी वहां से कुछ ही फासले पर रसोई गैस की एजेंसी भी है, लेकिन गनीमत थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के केबिन में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।