इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में रविवार को देर रात खेले गए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को ना सिर्फ जीत दिलाई बल्कि प्लेऑफ खेलने की उम्मीद को भी जिंदा रखा. लेकिन इस हार ने राजस्थान रॉयल्स की मुश्किल बढ़ा दी है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस हार के बाद बेहद निराश नज़र आए.
संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा, ”यही आईपीएल से आपको मिलता है. इसी वजह से आईपीएल खास है. आप कभी यह महसूस कर ही नहीं सकते हैं कि आप मैच जीत गए हैं. हमें पता था विरोधी अच्छी बल्लेबाजी करके मैच जीत सकता है. पर हमें संदीप शर्मा से उम्मीद थी. संदीप ने पहले भी हमारे लिए इस तरह की स्थिति में जीत हासिल की है. लेकिन नो बॉल ने हमारे हाथ से मैच को छीन लिया.”
संजू सैमसन ने राजस्थान की बल्लेबाजी को बेहतरीन बताया. उन्होंने कहा, ”हमने अच्छी बल्लेबाजी की थी और इस पिच पर अच्छा स्कोर खड़ा किया था लेकिन सनराइजर्स ने एक प्लान के साथ बल्लेबाजी की और उन्हें जीत का क्रेडिट मिलना चाहिए.”
समद ने छीन लिया मैच
संजू सैमसन ने आगे कहा, ”एक वक्त लगा हमें जीत मिल गई है. लेकिन नो बॉल ने वो कुछ सेकेंड के लिए ही रहने दिया. हमारे बल्लेबाजी अच्छी रही और हमने बढ़िया स्कोर खड़ा किया. इस फॉर्मेट में खेलते हुए जिंदगी कभी आसान नहीं हो सकती. हर दिन होने वाले मैच नए इंतिहान लेते हैं. आपको अपना बेस्ट देना होता है. हम दोबारा वापसी करने की कोशिश करेंगे
बता दें कि राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214 रन का स्कोर खड़ा किया था. राजस्थान को हालांकि निराशा हाथ लेगी. हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. हैदराबाद की जीत के हीरो अब्दुल समद रहे जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को विजेता बना दिया