कर्मचारियों को हफ्ते में 6 दिन काम करने का फरमान जारी कर दिया गया है। की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इसी हफ्ते से 6 दिन काम करने के शेड्यूल को लागू कर दिया है। साउथ कोरिया में अर्थव्यवस्थागत चुनौतियों के चलते कंपनी ने यह निर्णय लिया है। तेल की बढ़ती कीमतें, उधार लेने की बढ़ती लागत और दक्षिण कोरियाई जीत की डिवैल्यूएशन जैसी चीजों ने कंपनी को आपातकालीन मोड (emergency mode) में आने के लिए मजबूर कर दिया है।
सैमसंग को 2023 में घाटे का सामना करना पड़ा है। Samsung Electronics Co. के कर्मचारियों को हफ्ते में 6 दिन काम करने के लिए कहा गया है। इसमें मैन्युफैक्चरिंग और सेल्स डिवीजन भी शामिल है। कंपनी ने कहा है कि कर्मचारी या तो शनिवार को काम करें या फिर रविवार को काम करें। लेकिन एक दिन ज्यादा काम करना होगा। इस दौरान कंपनी में बिजनेस स्ट्रेट्जी का रिव्यू किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर जरूरी बदलाव करने होंगे। जिससे कि कंपनी को रूस-यूक्रेन युद्ध के लम्बे खिंचने से पैदा हुए हालातों, और मध्य पूर्व में पैदा हुए तनाव के प्रभावों को कम करने का मौका मिलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि Samsung Electronics Co. सहित प्रमुख इकाइयों का प्रदर्शन 2023 में उम्मीदों से कम रहा, इसलिए कर्मचारियों के लिए छह दिन के वर्क वीक की शुरुआत की जा रही है ताकि वो संकट के समय को महसूस कर सकें और इसे दूर करने के लिए हर संभव कोशिश की जा सके।
Samsung Display Co., Samsung Electro-Mechanics Co. और Samsung SDS Co. की टॉप मैनेजमेंट को शीघ्र प्रभाव से हफ्ते में 6 दिन काम करने के आदेश जारी किए गए हैं। Samsung Life Insurance Co. और अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज भी इसी रणनीति को जल्द लागू करने वाली हैं।