ईद के मौके पर फिल्म अभिनेता सलमान खान अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’को लेकर चर्चा में है। उनकी फिल्म एक बार फिर उनके प्रशंसकों के लिए उत्साह लेकर आई है। फिल्म रिलीज के साथ ही सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। ऐसा तो हो नहीं सकता कि चर्चा शुरू हो और विवाद न खड़ा हो। इस बार विवाद की वजह बनी है सलमान खान के हाथ में बंधी घड़ी। देशभर सलमान की घड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। इतना ही नहीं भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी इस पर कड़ी टिप्पणी की है। वहीं अब इस घड़ी की वजह से सलमान खान को हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण भी मिल गया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए महामंडलेश्वर राम गोपाल दास ने कहा कि सलमान खान इंदौर के है। अगर वो हिंदू धर्म अपनाते हैं तो राजवाड़े पर श्री रामचंद्र जी के फोटो के सामने उनका स्वागत किया जाएगा। उनकी अगुवाई में एक बड़ा आयोजन भी किया जाएगा। आप आइए हिंदू धर्म स्वीकार कीजिए, सनातनी बनिए। अभी तो हाथ में घड़ी पहनी है, हम गले में भी राम नाम का दुपट्टा ओढ़ाएंगे।
मुस्लिम समाज में आलोचना
वहीं दूसरी ओर इस घड़ी की वजह से सलमान खान की ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने आलोचना की है। राम मंदिर की तस्वीर वाली एक घड़ी पहनने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान को शरियत का गुनहगार बताया है। बता दें कि सलमान की ये घड़ी काफी महंगी है, जिसकी कीमत लगभग 34 लाख है। इस घड़ी के दुनियाभर में सिर्फ 49 पीस हैं।