Sagar News: जेपी पावर प्लांट परिसर में युवक की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

Sagar News Young man dies in JP power plant premises family members protest by keeping body

युवक की मौत

सागर जिले के भानगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जेपी पावर प्लांट के अंदर काम करते समय एक युवक की अज्ञात कारण से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और मृतक के शव को लेकर पॉवर प्लांट पहुंचे। वहां जाकर परिजनों ने शव प्लांट के मुख्य ऑफिस के सामने रखकर प्रदर्शन किया।

परिजनों ने परिवार के एक सदस्य के लिए कंपनी में नौकरी व पांच लाख रुपये की मांग की, जिसमें कंपनी की ओर से कुछ रुपये देने के आश्वासन देकर करीब दो घंटे बाद प्रदर्शन खत्म कराया गया। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर आई, जहां पर गुरुवार को पीएम किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, सिरचौंपी गांव का निवासी गोलू पिता पलटू कुशवाहा (30) जो निरंजन सिंह ठाकुर निवासी बम्होरी दुर्जन का ट्रैक्टर चलाता था। बुधवार को वह ट्रैक्टर लेकर प्लांट के अंदर बॉयलर के पास गया था। वहां जाकर उसने ट्रैक्टर खड़ा किया और नीचे उतरा तो उसे अचानक खून की उल्टियां होने लगीं। तब यहां उपस्थित अन्य लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी

भानगढ़ थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। पीएम होने के बाद उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सागर युवक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!