
पीड़ित महिला को पकड़े पुलिसकर्मी।
मंगलवार को सागर कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने हाई-वोल्टेज ड्रामा करते हुए पेड़ पर फांसी लगाने की कोशिश की। अपनी मांगों को लेकर पहुंची महिला भूरी बाई ने परिसर में खड़े पेड़ पर रस्सी डाली और गले में फंदा डालने का प्रयास किया। महिला को ऐसा करते देख सुरक्षाकर्मियों और आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे रोक लिया।
जानकारी के अनुसार, बसाहरी थाना क्षेत्र के खिमलासा की रहने वाली भूरी बाई जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची थी। उसने बताया कि उसे वर्ष 2002 में मौजा बसाहरी में 0.63 हेक्टेयर शासकीय जमीन का पट्टा दिया गया था। इस जमीन पर वह खेती कर रही थी, लेकिन कुछ समय बाद जमीन खाली पड़ी रही। भूरी बाई का आरोप है कि गांव की एक महिला ने उसके पति को बहला-फुसलाकर यह जमीन अपने नाम करा ली।
पति 10 साल से लापता
भूरी बाई ने बताया कि उसके पति सुखलाल अहिरवार पिछले 10 साल से लापता हैं। जब उसे जमीन के बारे में जानकारी मिली और पड़ताल की, तो यह सच्चाई सामने आई। वह पिछले पांच साल से वह जमीन वापस पाने के लिए तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर से लेकर भोपाल तक शिकायत कर रही है, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।
अब जांच शुरू
घटना के बाद प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और महिला की समस्या का समाधान करने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। उसकी जमीन से संबंधित दस्तावेज और अन्य जरूरी कागजातों की जांच की जा रही है। महिला ने प्रशासन से जमीन वापस दिलाने की मांग की है। इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी महिला की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान का आश्वासन दे रहे हैं।