उन्होंने मुझसे आपत्तिजनक बातें बोली
घटनाक्रम मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। महिला ने बताया कि मैं घर पर खड़ी थी। वे लोग आए और उन्होंने कहा कि कल सुबह मंदिर आना बात करना है। 8 अप्रैल को मंदिर पहुंचे तो उन्होंने हाथ पकडकर बैठा लिया। हमने कहा कि क्या बात करना है तो उन्होंने मुझसे आपत्तिजनक बातें बोलीं। उनकी बात सुनकर गुस्सा आया तो अनिल शास्त्री को पहले थप्पड़ मारे और फिर नारियल मारा। मामले में थाने पहुंचकर शिकायत की है। वह लगातार परेशान कर रहा है।
मैंने छेड़छाड़ नहीं की, आरोप झूठे हैं
घटना सामने आने पर पंडित अनिल शास्त्री से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे साथ मारपीट नहीं हुई है। मंदिर में कई बार महिलाओं को देवी आती हैं। हम लोग उन्हें आगे बढ़ाते हैं। ऐसे में देवीजी आशीर्वाद के रूप में मार देती हैं। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।मेरे घर में भी बेटी है। मैं सभी का सम्मान करता हूं। मंदिर में पुजारियों के बीच आपसी मतभेद चल रहा है। हो सकता है कि मेरे खिलाफ कोई साजिश हो रही हो। मैंने महिला से कोई छेड़छाड़ नहीं की है। यदि वह झूठा आरोप लगा रही होंगी तो माता उन्हें दंड देंगी और यदि मैं गलत हूं तो मां मुझे दंड देंगी।