Sagar News: पत्नी और बच्चों से मारपीट कर पति ने की आत्महत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Sagar News Husband commits suicide after beating his wife and children police register case investigation

रहली थाना, सागर

सागर के रहली थाना क्षेत्र में पत्नी और बच्चों से मारपीट करने के बाद पति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। शव खेत में पेड़ पर फंदे पर मिला है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। वहीं, मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार, लखन पिता बलराम पटेल उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्रमांक 1 खमरिया रहली का शव रविवार को मामा महेश पटेल के खेत में लगे पेड़ पर मिला है।

घटना की सूचना मिलते ही रहली थाने के प्रधान आरक्षक दीपक तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाया। प्राथमिक जांच के दौरान मृतक के भाई उदयभान पटेल ने पुलिस को बताया कि बड़े भाई लखन पटेल अलग रहते थे। उनकी दो बेटी और एक बेटा है। भाई लखन का पिछले एक साल से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिनका इलाज जबलपुर में चल रहा था।

शनिवार की देर रात भाई और भाभी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद में भाई ने भाभी और बच्चों के साथ मारपीट की थी। मारपीट में तीनों घायल हुए थे। घटनाक्रम के बाद वह घर से गए और खेत में फंदा लगा लिया। रहली पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!