घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोग।
Suspicious Death Of Mother And Daughter : सागर जिले के खुरई के आंबेडकर वार्ड में एक कमरे में मां और बेटी के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। नवविवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला वहीं उसकी एक साल की बेटी पलंग पर मृत अवस्था में मिली। मृतका के परिजनों ने आशंका जताई है पहले मां ने अपनी बेटी की हत्या की होगी और फिर खुद भी फंदे पर लटक गई। इस बड़ी घटना को अंजाम देने के पीछे महिला के पेट से जुड़ी समस्या को बताया जा रहा है
जानकारी के अनुसार खुरई शहरी थाना क्षेत्र के आंबेडकर वार्ड स्थित कंपनी कुआं के पास स्वाति लोधी का शव फंदे पर लटका मिला था, जबकि उसकी एक साल की बच्ची नाव्या लोधी का शव पलंग पर पड़ा हुआ था। घटना के समय पति काम पर गया हुआ था। कुछ देर बाद महिला का पति हेमंत लोधी घर आया तो अपनी पत्नि को फंदे पर लटका पाया, जबकि उसकी बेटी का शव पलग पर पड़ा मिला। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा और नायब तहसीलदार ने आकर जांच शुरू कर दी है। पत्नी और बेटी की मौत के बाद पति का बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने लड़की के मायके वालों को भी घटना की सूचना दे दी है। मायके वालों के आने के बाद ही पीएम कराया जाएगा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।