युवक नीरज आदिवासी ने मौसी की गोद में मासूम को दिया और भाग गया। मौसी ने जब बच्ची को लहूलुहान हालत में देखा तो परिजनों को सूचना दी। इसके बाद सभी पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपी नीरज आदिवासी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल बच्ची का सागर में इलाज चल रहा है।
बांदरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि शिकायत करने में देरी के कारण आरोपी भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है।
मासूम की मां ने बताया- मेरी मौसी के लड़के की शादी थी। बरात में सभी आए थे। दोपहर में परिवार के लोगों ने कहा कि दूल्हे को तैयार कर दो तो मैं उसे तैयार करने चली गई, तभी आरोपी आया और बच्ची को खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। थोड़ी देर बाद वह खेत की तरफ से आते दिखा, साथ में बच्ची भी थी। बच्ची को देकर बरात में शामिल हो गया। जब खून देखा तो उससे पूछा- ये तुमने किया है तो आरोपी पसीना-पसीना हो गया। इस बीच परिवार के और लोग आ गए। मौका देखकर आरोपी भाग गया।