Sagar News : साल में दो रुपये कमाने वाले दुनिया के सबसे गरीब परिवार के घर आई बड़ी खुशखबरी, पत्र देखकर खिला सबका चेहरा

मध्य प्रदेश के सागर जिले में रहने वाले एक परिवार की आय दो रुपये सालाना है। अरे चौंकिए नहीं, पीड़ित के पास इसका आय प्रमाण पत्र भी है। लेकिन, अब उसे ऐसी राहत मिली है कि वह गदगद हो गया है।

MP Family Declared World Poorest with ₹2 Annual Income gets eligible for Government Aid news in Hindi

पीड़ित परिवार को अब मिली बड़ी राहत।

मध्य प्रदेश में दुनिया का सबसे गरीब व्यक्ति रहता है, उसकी सालाना इनकम सिर्फ दो रुपये हैं। लेकिन, फिर भी उसे सरकारी सुविधाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा है। वह जहां भी अपना आय प्रमाण पत्र लेकर जाता उसे भगा दिया जाता। उससे कहा जाता कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन अब इस पीड़ित परिवार के घर एक बड़ी खुशखबरी आई है, जिससे उसे सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिल सकेगा। आइए, जानते हैं पूरा मामला?

दरअसल, सागर जिले की बण्डा तहसील के ग्राम घोघरा में बलराम चढ़ार पिता तेजी चढ़ार अपने परिवार के साथ रहते हैं। जनवरी महीने में बलराम ने आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया था। आठ जनवरी 2024 को बलराम को बण्डा तहसील में पदस्थ तहसीलदार ज्ञानचंद राय ने आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया, जिसमें उसकी सालाना इनकम सिर्फ दो रुपये बताई गई। इसी के साथ बलराम दुनियां का सबसे गरीब आदमी बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!