Sagar News: आटा पिसवाने गई किशोरी का दुपट्टा पट्टे में फंसा, सिर धड़ से हुआ अलग…हुई दर्दनाक मौत

Dupatta stuck in the belt of flour mill: painful death of 16 year old girl

16 वर्षीय किशोरी की मौत

मिली जानकारी अनुसार ग्राम इमला खेड़ा में बीते दिन दोपहर के समय ग्राम में स्थित आटा चक्की पर 16 वर्षीय अनामिका ठाकुर पिता राजबहादुर ठाकुर गेहूं पिसवाने गई हुई थी।अनामिका ने दुपट्टा डाल रखा था, जैसे ही वह चक्की में गेहूं डालने के लिए झुकी तभी उसका दुपट्टा चलती हुई चक्की के पट्टे में फंस गया। दुपट्टा फंसने से उसका सिर पट्टे में आ गया, जिससे एक ही झटके में उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और अनामिका की दर्दनाक मौत हो गई।

इस हादसे के बाद चक्की का नजारा बड़ा ही भयानक था। चारों तरफ खून ही खून फैल गया। यह चक्की अनामिका के बड़े पिताजी की बताई गई है। इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही अनामिका के घर सहित पूरे गांव में मातम पसर गया। हादसे में मृत हुई किशोरी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, हादसे की सूचना पुलिस को मिलने पर छान बीला पुलिस मौके पर पहुंची तथा अनामिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटनाक्रम में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!