Sagar News: प्रेमी के साथ भाग गई लड़की, लड़की के परिवार वालों ने चाकू की नोंक पर युवक के पिता और चाचा को किया अगवा

 

पुलिस ने बंधकों को तलाश कर मुक्त करा लिया

युवती ने अपने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली। इस पर युवती के स्वजनों ने प्रेमी के पिता और ताऊ का सरेराह अपहरण कर लिया और उप्र के एक गांव में ले जाकर कैद कर लिया। उनके साथ मारपीट भी की गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती के साथ जाकर दोनों को छुड़ाया और आरोपी को गिरफ्तार किया। इस बीच युवती के स्वजनों ने पुलिस पर पथराव भी किया। पथराव के पहले तक आरोपी यह कहते रहे कि हम उप्र के हैं, मप्र की पुलिस हमारा क्या कर लेगी।

 

सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र के गिरोल गांव  निवासी उमेश धानक के भाई ने कुछ दिनों पहले ललितपुर जिले के एक गांव में रहने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था। युवती के प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजन बातचीत करने बीना आए। उन्होंने आगासौद रोड स्थित शराब दुकान के सामने चाकू की नोक पर उमेश के पिता कल्याण धानक तथा ताऊ धन्नूलाल धानक का अपहरण कर लिया। इस दौरान उसी रोड पर महिलाओं ने चप्पलों से पीटा तथा उसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद सभी आरोपी दोनों बंधकों को अपने साथ बाइक से उप्र के बालाबेहट थाना क्षेत्र के एक गांव में ले गए। गांव में लड़की के मामा के घर उन्हें हाथ पैर बांधकर रखा।

इधर, उमेश धानक ने पिता तथा बड़े पापा के अपहरण की जानकारी बीना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तस्दीक करने के बाद बालाबेहट पुलिस के साथ बंधकों को छुड़ाने दबिश दी। टीआई विजय राजपूत ने बताया कि जिस गांव में बंधकों को रखा गया था, वह बालाबेहट थाना क्षेत्र का था। हमने लड़की को भी साथ लिया। लड़की ने अपने मामा का घर हमें बताया और हमने वहां दबिश दी। मौके पर दोनों बंधकों को हाथ, पैर बंधे हुए देखा। उनके शरीर पर चोट के निशान भी थे।

आरोपियों ने किया पथराव, मुश्किल से बचे

 

टीआई ने बताया कि जब हम बंधकों को अपने साथ लाने की कोशिश करने लगे, आरोपियों ने पथराव कर दिया। हमारे साथ उनकी बेटी भी थी। वह उसे रोकना चाह रहे थे, लेकिन हमने बंधकों के साथ-साथ आरोपियों को भी पकड़ा और बीना लेकर आए। यहां आरोपित उत्तम धानक, खुशाल धानक, बादशाह धानक, हरी बाई एवं लच्छीबाई धानक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, चाकू तथा 15 हजार रुपये नकदी भी जब्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!