Sagar News : भारी बारिश के कारण स्कूल में हुआ जलभराव, मदद के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

सागर जिले में बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने से अब जिले के निचले इलाकों में जलभराव जैसी समस्याएं सामने आने लगी हैं। सोमवार को हुई बारिश से बीना तहसील क्षेत्र के ग्राम लहरावदा हाईस्कूल में भारी बारिश के चलते इतना जलभराव हो गया कि स्कूल आए 150 बच्चे स्कूल में ही फंस कर रह गए। तब उनकी मदद के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।

जिले के भांनगड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरावदा हाई स्कूल प्रांगण में बारिश के चलते पानी भर गया। वह भी इतना की मदद के लिए भानगढ़ थाने से पुलिस बुलाने पड़ी। स्कूल मे करीब डेढ़ सौ विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद था। जानकारी अनुसार क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में स्कूल के चारों ओर पानी भर गया। जिसे से स्कूल में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं स्टाफ फंस गया। मदद के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।सूचना मिलते ही भानगढ़ थानाप्रभारी सतेंद्र भदौरिया, एएसआई जगमोहन, आरक्षक प्रवीण भदोरिया एवं आरक्षक योगी शर्मा मौके पर पहुंच गए। और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

भानगढ़ थाना प्रभारी सत्येंद्र भदोरिया ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित निकाला गया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल परिसर में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से पानी भराव की स्थिति बन जाती है। लेकिन शिकायतों के बाद भी स्थाई निराकरण नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!