Sagar News : सागर में खेत से 7.30 लाख की अवैध शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

जिले में पुलिस ने अवैद्य शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही की है, यहां जिले के रहली में खेत में बने एक मकान से 7 लाख 30 हजार रुपये की शराब पकड़ी गई है। आबकारी विभाग ने 86 पेटियां अंग्रेजी शराब जब्त की हैं, जिसमें 18 अलग-अलग ब्रांड शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को पुलिस मुखबिर से सूचना मिली थी कि रहली में सागर जबलपुर बायपास के पास खेत में बने एक मकान में भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा रखा हुआ है।

सूचना मिलते ही विभाग ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा तो भारी मात्रा में अवैद्य शराब रखी मिली। टीम ने जब जांच की तो 86 पेटियां शराब जब्त कीं, जिनमें विभिन्न ब्रांडों की व्हिस्की, बोतका और बीयर शामिल थे। जब्त की गई शराब की कीमत 7 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लक्ष्मीकांत अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी बताया गया है कि जिले में दमोह और रायसेन सहित अन्य कई जिलों से अवैध शराब के परिवहन की शिकायतें मिल रही हैं और विभाग इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रहा है। वहीं शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि कार्रवाई के बाद भी अवैध शराब परिवहन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन ही अवैध शराब तस्करी के मामले सामने आते हैं, अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!