Sagar News : नगर निगम ने झील में थूकने पर युवक पर लगाया 1000 रुपये का जुर्माना

सागर शहर की लाखा बंजारा झील में थूकना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक का वीडियो बनाकर एक जागरूक नागरिक ने इसकी शिकायत नगर निगम आयुक्त से कर दी। नागरिक की शिकायत पर युवक पर एक हजार रुपए का जुर्माना ठोंका गया।

मामला रविवार रात्रि 8.30 बजे का है, जब एक स्थानीय रहवासी युवक सत्यम राजपूत को लाखा बंजारा झील किनारे घाट में पान गुटखा थूकते देखकर यहां घूमने आए अन्य नागरिक ने टोक दिया और समझाइश दी। उक्त जागरूक नागरिक द्वारा गंदगी न फैलाने की समझाइश सुनकर लापरवाह युवक सत्यम राजपूत हठधर्मिता करते हुए भड़काऊ भाषा का प्रयोग करने लगा और थूककर दिखाने लगा। जागरूक नागरिक द्वारा इस घटना का वीडियो साक्ष्य नगर निगम प्रशासन को उपलब्ध कराया गया। वीडियो साक्ष्य मिलते ही निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने तत्काल उक्त लापरवाह युवक पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया और पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई कराने के निर्देश संबंधित वार्ड प्रभारी को दिए।

निगमायुक्त ने कहा कि शहर की सतत निगरानी के लिए विभिन्न स्थलों पर कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं फिर भी जो स्थल कैमरों की जद से बाहर हैं, वहां की निगरानी में जागरूक नागरिक सहयोगी बनें। स्वच्छता की गागर अपनो सागर बने, इसके लिए हम सब सागर की स्वच्छता, सुंदरता और विकास के सजग पहरेदार बनें। जैसे उक्त निंदनीय घटना का वीडियो साक्ष्य जागरूक नागरिक द्वारा निगम प्रसाशन को उपलब्ध कराकर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराई गई है और अपने शहर को साफ-स्वच्छ, सुंदर बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता कर जिम्मेदारी निभाई है। ऐसे ही शहर का प्रत्येक नागरिक जागरूक बने जिम्मेदारी निभाते हुए स्मार्ट सिटी के रूप में साफ स्वच्छ सुंदर सागर बनाने में सहयोगी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!