Sagar News : कोयला खरीदी में ज्यादा मुनाफे का लालच देकर पार्टनर बनाया, फिर 12.50 लाख की ठगी की

सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ 12.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फरियादी मेहरबान ठाकुर ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी संतोष कुमार शर्मा ने उसे महावीर लिमिटेड कंपनी में पार्टनर बनाने का लालच दिया और 2022 में इसके लिए उसे 12.50 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए राजी किया।

मेहरबान ने बताया कि वह कोयले की सप्लाई का काम करता था और संतोष से कोयला खरीदता था। संतोष ने उसे कंपनी में पार्टनर बनाने के लिए विश्वास दिलाया और फिर उसके बैंक खाते में चेक के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद संतोष ने करीब दो साल तक काम किया, लेकिन उसने कभी भी किसी तरह का हिसाब नहीं दिया। बार-बार पूछने पर संतोष ने टालमटोल किया और ज्यादा कोयला खरीदने का बहाना बनाता रहा।

फिर 24 अप्रैल 2024 को संतोष ने सागर से राजस्थान जाने की बात कहकर अपना सामान पैक किया और वहां चला गया। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला। संतोष के जाने के बाद मेहरबान को एहसास हुआ कि वह धोखा खा गया और उसने 12.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

मेहरबान ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में दी और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने संतोष कुमार शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!