सागर से लापता बालिका का शव मिला
जानकारी के अनुसार, सोमवार 26 अगस्त को कक्षा नौवीं की छात्रा घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने 27 अगस्त को गढ़ाकोटा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। अगले दिन 28 अगस्त को गांव के एक कुएं में बालिका का शव मिला।
मृतिका के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। भाई ने बताया कि उसकी बहन की किसी लड़के से बातचीत होती थी। लापता होने के बाद उसे उसी लड़के के साथ उसे मंदिर में देखा गया था।
थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि शव की पहचान के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।
