Sagar News : घर से लापता 9वीं की छात्रा का कुएं में मिला शव

Body of Class 9 minor, missing from home, found in well: Family members suspect murder

सागर से लापता बालिका का शव मिला

सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत ग्राम हरदी में एक नाबालिग बालिका का शव कुएं में मिलने की घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि बालिका जन्माष्टमी के दिन से लापता थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी।

जानकारी के अनुसार, सोमवार 26 अगस्त को कक्षा नौवीं की छात्रा घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने 27 अगस्त को गढ़ाकोटा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। अगले दिन 28 अगस्त को गांव के एक कुएं में बालिका का शव मिला।

मृतिका के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। भाई ने बताया कि उसकी बहन की किसी लड़के से बातचीत होती थी। लापता होने के बाद उसे उसी लड़के के साथ उसे मंदिर में देखा गया था।

थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि शव की पहचान के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।

सागर लापता बालिका का शव मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!