सीएम का बीना दौरा टला
दरअसल, बीना विधायक द्वारा विभिन्न मांगों पर भाजपा ज्वाइन करने के बाद मुख्यमंत्री का यह पहला दौरा होने वाला था। वे यहां मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की सितंबर महीने की किस्त हस्तांतरित करते।
मिल सकती थी यह सौगात
मुख्यमंत्री बीना विकासखंड के मंडी बामोरा को नगर परिषद और खिमलासा को तहसील का दर्जा देने के साथ ही बीना के वंचित गांवों को बीना नदी परियोजना से जोड़ने, सिविल अस्पताल को 100 बिस्तर का करने, रिंग रोड, पॉलीटेक्निक कॉलेज, नगर पालिका की सीमा वृद्धि को स्वीकृति, ऑडिटोरियम और पार्क निर्माण समेत अन्य घोषणाएं करने वाले थे। लेकिन, अब बीना वासियों को इसके लिए इंतजार करना होगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के पिताजी के निधन के कारण दौरा टला है। नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
हो चुकी थी तैयारियां
प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री की सभा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी। कृषि उपज मंडी परिसर में एक बड़ा टेंट लगाया गया था। हेलीपैड पर भी तमाम व्यवस्थाएं हो गई थीं। पार्किंग व्यवस्था से लेकर यहां ड्यूटी पर लगने वाले आईपीएस अधिकारी और कर्मचारियों को भोजन पानी की भी व्यवस्थाएं की गई थीं। लेकिन, अब कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।