पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
सागर के उपनगर मकरोनिया थाना क्षेत्र के बढ़तुमा में एक नाबालिग की जिंदा जलाकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात में हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मुर्गा पार्टी के दौरान नाबालिग से अनुचित मांग की थी। मनाही पर आरोपी नाराज हुआ और उसने नाबालिग को जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक 12 जुलाई को सूचनाकर्ता ने बताया कि बीती रात को 10.00 बजे उसका नाबालिग भाई नई मकरोनिया निवासी अंकित अहिरवार के साथ दावत के लिए कमरे पर गया था। दूसरे दिन सुबह जाकर देखा तो नाबालिग भाई अधजली अवस्था में कमरे में पड़ा था। कमरे का दरवाजा बाहर से लगा था, रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी अंकित अहिरवार के विरूद्ध अपराध खण्ड 103 (1) बी. एन. एस. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इस मामले में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने मृतक के परिजन से मुलाकात कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े किए थे।
नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मामले के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी द्वारा मृतक के साथ मुर्गा पार्टी के दौरान अनुचित मांग की जिसका मृतक के द्वारा विरोध करने पर आरोपी अंकित अहिरवार के द्वारा मृतक को गैस पाईप से गला दबाकर अचेत कर अधमरी हालत में मृतक के ऊपर कपड़े डाल कर आग लगा दी
मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सों एक्ट में मामला कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया हैं, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।