Sagar News: कार से 9 लाख रुपए कीमत का 61 किलो गांजा जब्त, आरोपी तस्कर मौके से फरार

Sagar News: 61 kg ganja worth Rs 9 lakh seized from the car accused smugglers fled from the spot

पुलिस ने जब्त किया गांजा।

सागर जिले के थाना महाराजपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से तस्करी कर ले जाया जा रहा 61 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। हालांकि, आरोपी तस्कर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके, वे कार छोड़कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवरी की तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में गांजा लाया जा रहा है। पुलिस ने एक टीम गठित कर कार का इंतजार किया। पुलिस टीम को कार आते हुए दिखाई दी तो उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, ड्राइवर ने तेजी से कार रसेना गांव की ओर भागा दी। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया, लेकिन आरोपी रसेना गांव के पास कार छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने कार की जांच की तो उससे करीब 61 किलो गांजा निकला जब्त किया गया। इस गांजे की बाजार में कीमत करीब 9,23,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। केस दर्ज कर फरार हुए आरोपी तस्करों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!