Sagar News : जनपद पंचायत में 8.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में स्थापना प्रभारी निलंबित

सागर जिले की रहली जनपद पंचायत में पिछले कुछ समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी के कारण जनपद सहित ग्राम पंचायतों में भारी वित्तीय अनियमितताएं देखी जा रही हैं। ताजा मामला रहली जनपद में साढ़े आठ लाख रुपये के फर्जीवाड़े का सामने आया है। इस मामले में सिर्फ स्थापना प्रभारी पर गाज गिरी है, जबकि जनपद सीईओ स्वयं को पाक साफ बता रहे हैं।

रहली जनपद पंचायत में विगत माह साढ़े आठ लाख का प्रमाणित फर्जीवाड़ा किया गया है। सात ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों को नियम विरुद्ध तरीके से फर्जी गणना पत्रक तैयार कर अधिक एरियर्स की राशि का भुगतान कर दिया गया है। जानकारों के मुताबिक उक्त फर्जीवाड़ा अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से नियोजित तरीके से किया गया है। गबन के इस मामले में जनपद सीईओ, स्थापना प्रभारी, संबंधित पंचायत सचिव और समयपाल पर आरोप लगे हैं। मामले का खुलासा होने के बाद पंचायत सचिवों से राशि वापस ले ली गई है। सिर्फ स्थापना प्रभारी ज्ञानी चौधरी पर जिला सीईओ के द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है, जबकि जनपद सीईओ स्वयं को पाक साफ बता रहे हैं। गबन के इस मामले में स्थापना प्रभारी ज्ञानी चौधरी पर पुलिस प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया गया है। जिसकी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- शादी के बाद दुल्हन के लिए गिफ्ट लेने गए दूल्हे की हादसे में मौत

इन पंचायत सचिवों को हुआ अधिक भुगतान

बढ़े हुए वेतन के एरियर्स का फर्जी गणना पत्रक तैयार कर नबलपुर सचिव वीरेंद्र गौंड, संजरा सचिव हरगोविंद यादव, नरेटा सचिव राजकुमार लोधी, रतनारी सचिव अशोक बोहरे, सेवास सचिव गोविंद कुर्मी, रतनपुरा सचिव सलामत खान और ऊमरा सचिव दयाचंद कोरी को एरियर्स की अधिक राशि दी गई है, जो गबन के दायरे में बताई जा रही है। उक्त सभी सचिवों से दोबारा दिए गए एरियर्स की राशि वापस ले ली गई है।

जनपद पंचायत रहली

ये है भुगतान प्रक्रिया

जानकारों के मुताबिक बढ़े हुए वेतन के एरियर्स का शाखा प्रभारी के द्वारा पहले गणना पत्रक तैयार किया जाता है एवं पत्रक के अनुसार बिल तैयार किया जाता है। समयपाल बिल को दर्ज कर जनपद सीईओ को प्रस्तुत करता है और बिलों पर जनपद सीईओ के हस्ताक्षर के बाद बिलों का भुगतान होता है। इस प्रकार उक्त फर्जीबाड़े के लिए जनपद सीईओ, स्थापना प्रभारी और समयपाल जिम्मेदार हैं। डबल एरियर्स लेने वाले सचिव भी कहीं न कहीं दोषी हैं। हालांकि फिलहाल इस मामले में सिर्फ स्थापना प्रभारी पर गाज गिरी है, बाकी लोग सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें- महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित गेहूं खरीदी केंद्रों पर पहली बार पहुंची समूह की महिलाएं

इनका कहना है

इस मामले में जनपद सीईओ आरजी अहिरवार ने बताया कि स्थापना प्रभारी ज्ञानी चौधरी द्वारा सात सचिवों को बढ़े हुए वेतन के एरियर्स का फर्जी गणना पत्रक तैयार कर आठ लाख 56 हजार का गबन किया गया है। सीईओ का कहना है कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा फर्जीवाड़े को संज्ञान में लाया गया था, जिसके वाद जिला सीईओ को जानकारी दी गई। जिला सीईओ द्वारा स्थापना प्रभारी ज्ञानी चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। गबन के मामले की जांच कर स्थापना प्रभारी के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज करने आवेदन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!