Sagar Crime: सागर में किशोरी लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार कर नदी में डुबाकर मार डाला

Sagar Criem Teenage girl gang-raped and drowned in river and killed

आरोपी गिरफ्तार

सागर जिले के बिलहरा से 20 अप्रैल को लापता 13 साल की किशोरी का शव दो दिन बाद रानगिर के देहार नदी से मिला था। मामले की गुत्थी सुरखी थाने की बिलहरा चौकी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 अप्रैल को किशोरी के परिजनों ने नाबालिग के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। नाबालिग से जुड़ा मामला होने से बिलहरा चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल ने सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। उसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल निकलवाई, जिसमें किशोरी ने अंतिम बार जिस नंबर पर कॉल किया, उसकी लोकेशन रानगिर में मिली। इसी बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली, जिसमें किशोरी एक मोटरसाइकिल पर एक के युवक के साथ बैठी हुई दिखाई दी।

इसी बीच रानगिर की देहार नदी में किशोरी का शव मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किशोरी के साथ रेप और पानी में डूबने से हत्या होना सामने आया। पुलिस ने साइबर सेल व सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदेहियों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल किया और बताया कि किशोरी नवरात्रि में रानगिर गई थी। जहां के श्याम मिलन सेन से उसकी पहचान हुई और फोन पर बात होने लगी।

20 अप्रैल को श्याम मिलन ने उसे रानगिर बुलाया। बिलहरा से रानगिर ले जाने में दीपक पटेल ने मदद की। इसके बात श्याम मिलन किशोरी को जंगल ले गया और अपने दोस्त अक्षय सेन को बुलाकर उसके साथ गलत काम किया। उसे अधिक रक्त स्राव होने से वह बेहोश हो गई। इसके बाद श्याम मिलन और अक्षय घबरा गए और किशोरी को मृत समझ नदी में फेंक कर भाग गए। पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपियों पर अपहरण सहित दुष्कर्म, हत्या व पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!