मात्र 1 लाख 38 हजार रुपये की rv400 brz इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलती है 150km, कमाल के फीचर्स और लुक tku

RV400 BRZ की खूबियां

RV400 BRZ की खूबियां RV400 BRZ एक दमदार और आकर्षक इलेक्ट्रिक बाइक है. इसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक की कुछ खास खूबियां निम्नलिखित हैं:

  • 3.24 kWh की लिथियम-आयन बैटरी

  • ईको मोड में 150 किलोमीटर की रेंज

  • नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर की रेंज

  • स्पोर्ट्स मोड में 80 किलोमीटर की रेंज

  • 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड

  • यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन

  • चारों ओर एलईडी लाइटिंग

  • 215mm का ग्राउंड क्लीयरेंस

  • 5 साल या 75,000 किलोमीटर की वारंटी

रिवोल्ट RV400 BRZ की कीमत में कटौती से इस बाइक की लोकप्रियता में और इजाफा होगा. यह बाइक अब बजट में आ गई है, जिससे इसे अधिक से अधिक लोग खरीद सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!