चोर ने मंदिर से चुराई कुलदेवी की मूर्ती
चोर ने वारदात को कबूला
हालांकि घटना के चार दिन बाद देवी मां की मूर्ति को चोरी करने वाला आरोपी खुद मंदिर परिसर में पहुंचा और गांव वालों के सामने मूर्ति चोरी की वारदात कबूल की। उसने कहा की उसका एक कार्य पूरा हो जाए। इसके बाद वह मूर्ति को वापस लाकर खुद मंदिर में स्थापित कर देगा। चोर ने वारदात को कबूलते हुए अपना नाम जीवेन्द्र कुमार यादव पिता रामनाथ यादव निवासी ग्राम बनपाड़र मऊगंज का होना बताया है। चोर ने कहा की चार दिन पूर्व उसने मंदिर से मूर्ति की चोरी की थी। अगामी दो दिन बाद उसका एक काम पूरा होते ही वह दोबारा कुलदेवी बूढ़ी माता की मूर्ति को मंदिर में लाकर स्थापित कर देगा।