Rewa News : रीवा रबर बॉय आदर्श पांडे के अद्भुत योगासनों ने महाकुंभ में मचाई सनसनी

मध्यप्रदेश में रीवा जिले के योग साधक आदर्श पांडे ने अपने अविश्वसनीय योग कौशल से लोगों को अचंभित कर दिया है। अपनी लचीली काया और कठिन योगासनों में महारत के चलते उन्हें लोग अब ‘रीवा का बाबा रामदेव’ और ‘रबर बॉय’ कहकर पुकारने लगे हैं। हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में गंगा तट पर उनके हैरतअंगेज योग प्रदर्शन ने हजारों श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा।

आदर्श पांडे ने कर्ण पीड़ासन, पश्चिमोत्तानासन, पद्मवकासन, हनुमान और रामदूतासन, सारघासन जैसे छह कठिन योगासनों में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए हैं। उन्होंने कर्ण पीड़ासन में 30 मिनट तक रहने का रिकॉर्ड बनाकर पिछले 29 मिनट के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। योग के क्षेत्र में उनके इस अभूतपूर्व योगदान के चलते उनके नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स सहित कुल सात अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। अब आदर्श का अगला लक्ष्य 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड पूरे कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराना है।

आदर्श पांडे ने आठ साल पहले योग की शुरुआत की थी और पिछले दो वर्षों से हठ योग में निपुणता हासिल कर रहे हैं। उनके योग गुरु उनके बड़े भाई गीता प्रसाद पांडे हैं, जो स्वयं भी योग के ज्ञाता हैं। आदर्श फिलहाल उज्जैन के गुरु शुभम शर्मा से ऑनलाइन प्रशिक्षण लेकर ओलंपिक की तैयारी भी कर रहे हैं।

महाकुंभ में आदर्श के योग प्रदर्शन ने देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने उनके साथ मिलकर योगासन किए और स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनाने का संकल्प लिया। आदर्श ने मीडिया के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की है कि शैक्षणिक संस्थानों में योग को अनिवार्य विषय बनाया जाए ताकि युवा पीढ़ी न केवल स्वस्थ रह सके बल्कि भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करे। आदर्श पांडे की ये अविश्वसनीय यात्रा न केवल योग प्रेमियों के लिए प्रेरणादायक है बल्कि यह भी साबित करती है कि यदि जुनून और समर्पण हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। अब सबकी नजरें उनके अगले वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की उपलब्धि पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!