
शिक्षिका डॉ. अलका सिंह
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार ब्रिज कोर्स के प्रभावी संचालन हेतु संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा तीन दिवसीय अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें संभाग के सभी जिलों रीवा, सीधी, सतना और सिंगरौली में पदस्थ अंग्रेजी विषय के कक्षा 9वीं में पढ़ाने वाले शिक्षकों ने हिस्सा लिया। तीन दिन तक डायट परिसर में यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
संभाग भर के शिक्षकों ने लिया भाग
आपको बता दें कि रीवा में आयोजित संभाग स्तरीय इस ट्रेनिंग में रीवा सतना सिदधी के सभी अंग्रेजी विषय के शिक्षकों ने भाग लिया। बच्चों के कौशल विकास को लेकर सभी को प्रशिक्षित किया गया। शिक्षिका डॉ. अलका सिंह ने बताया कि वह पहले भी ऐसे कई ट्रेनिंग ले चुकी हैं और इस बार रीवा में आयोजित इस ट्रेनिंग में बहुत कुछ सीखने को मिला है। यहां से सीखने के बाद सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं विद्यालय के छात्र-छात्राओं भाषा कौशल में सुधार के साथ कौशल विकास को विकसित करने में मदद करेंगे। इसके साथ ही शिक्षा स्तर में कैसे सुधार लाया जा सके, इसको लेकर भी सिखाया गया है।