Rewa News: सोहागी में बुजुर्ग दंपति पर जानलेवा हमला, पति की मौत; गांव के ही लोगों ने रची थी खौफनाक साजिश

जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनसनीखेज और खौफनाक साजिश का खुलासा किया है। पहचान छुपाने की नीयत से बुजुर्ग दंपति पर किए गए जानलेवा हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। इस निर्मम वारदात से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

घटना सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया था। शुरुआती जांच में मामला अज्ञात हमलावरों का माना जा रहा था, लेकिन सोहागी पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई ने सच्चाई सामने ला दी। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले कोई बाहरी लोग नहीं, बल्कि उसी गांव के निवासी हैं, जिन पर पीड़ित परिवार ने कभी संदेह तक नहीं किया था।

ये भी पढ़ें:  एमपी बोर्ड परीक्षा 2026: हाईस्कूल, हायर सेकंडरी व डीपीएसई के प्रवेश पत्र जारी

पहचान छुपाने की साजिश नाकाम

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने वारदात के बाद अपनी पहचान छुपाने और पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की। घटना स्थल से साक्ष्य मिटाने, भ्रामक कहानी गढ़ने और खुद को निर्दोष साबित करने की रणनीति बनाई गई थी। हालांकि, तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय इनपुट और कड़ी पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को बेनकाब कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पूरे मामले की परतें खुलती चली गईं।

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के तहत हत्या और हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश और पहचान उजागर होने की आशंका को इस हमले की प्रमुख वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि घायल महिला का उपचार जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!