
बाबई विकासखंड की पैक्स सोसाइटीज की ऋण वसूली की समीक्षा बैठक उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा द्वारा ली गई। विगत दिवस कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना द्वारा उपायुक्त सहकारिता को वसूली मे तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर द्वारा न्यूनतम 80% वसूली के निर्देश दिए गए है।
बैठक मे 8 सोसाइटीज के प्रबंधक, प्रशासक, शाखा प्रबंधक और सुपरवाइजर उपस्थित रहे। बाबई की 8 सोसाइटीज मे से 4 की वसूली 60 से 80% तक है और शेष 4 की वसूली 45 से 60% के बीच है। उपायुक्त द्वारा इन 4 कम वसूली वाले सोसाइटीज के प्रबंधक सहायक प्रबंधक को नोटिस देने हेतु प्रशासक को निर्देश दिए और 30 जून तक हर हाल में 80% वसूली करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश अनुसार बैठक मे सोसाइटीज के प्रबंधक को डी ए पी खाद की कमी के कारण उसके स्थान पर काम्प्लेक्स खाद उठाने का प्रचार-प्रसार करने, फ्लेक्स बैनर लगवाने, गांव मे किसानो की चौपाल लगाकर समझाइश देने के निर्देश दिए गए।