
माखन नगर | समेरिटंस स्कूल, आंजनेय परिसर, माखन नगर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर नजर आया और छात्रों, शिक्षकों एवं अतिथियों में उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माखन नगर की सुप्रसिद्ध कवयित्री कीर्ति वर्मा, प्रदीप वर्मा, डॉ. आशुतोष कुमार शर्मा एवं कान्हा गुरु उपस्थित रहे। अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जागृति सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान हुआ, जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
अपने संबोधन में अतिथियों ने छात्रों को संविधान के मूल्यों, नागरिक कर्तव्यों एवं देशभक्ति की भावना को आत्मसात करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा, जिससे आयोजन अनुशासित एवं गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।
समापन अवसर पर प्राचार्य जागृति सिंह ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों एवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में राष्ट्रीय चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।