RCB vs PBKS: कोहली ने बनाया 100वां फिफ्टी प्लस स्कोर, टी20 क्रिकेट में छुआ बड़ा कीर्तिमान; धवन-वॉर्नर छूटे पीछे,

विराट कोहली ने सोमवार को आईपीएल 2024 के छठे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार प्लेयर कोहली ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने बेंगलुर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 49 गेंदों में 77 रन बनाए। उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के ठोके। उन्होंने 31 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट कर ली थी। कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। उन्होंने शिखर धवन से लेकर डेविड वॉर्नर तक को अलग-अलग मामले में पीछा छोड़ा। चलिए, आपको कोहली के कुछ अहम रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।

कोहली ने टी20 क्रिकेट में 100वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाकर बड़ा कीर्तिमान छुआ है। वह टी20 में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वैसे, वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में 110 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए। उनके बाद लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ क्रिकेट डेविड वॉर्नर (109) हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (99) चौथे और इंग्लैंड के जोस बटलर (86) पांचवें पायदान पर हैं।

कोहली ने आईपीएल में 51वीं फिफ्टी लगाई है। वह आईपीएल में दूसरे सबसे अधिक अर्धशतकीय पारी खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने धवन का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने अब तक पचास अर्धशतक ठोके हैं। वॉर्नर 61 फिफ्टी के संग शीर्ष पर काबिज हैं। कोहली इसके अलावा आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा चौके ठोकने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। कोहली ने 650 चौकों का आकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने वॉर्नर को तीसरे नंबर पर खिसका दिया है, जिनके खाते में 649 चौके हैं। धवन इस फेहरिस्त में टॉप पर हैं। उन्होंने 750 से ज्यादा चौके मारे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!