
नशेड़ी ने शिक्षिका पर किया कमेंट्स
रतलाम के पिपलौदा थाने से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह रोज पिपलोदा से जावरा स्कूल में पढ़ाने जाती है। कुछ दिनों से आते-जाते समय पिपलौदा बस स्टैंड पर आरोपी सलीम पिता नजीर मोहम्मद मंसूरी पीड़िता को देखकर कमेंट्स कर रहा है। 1 फरवरी को सुबह 8.30 बजे जब पीड़िता जावरा जाने के लिए बस स्टैंड पहुंची, तब भी आरोपी सलीम मंसूरी ने उसे देखकर अश्लील कमेंट्स किए। जब पीड़िता ने इसपर आपत्ति की तो सलीम ने गाली-गलौच शुरू कर दी।
इतना ही नहीं आरोपी द्वारा धमकी देते हुए कहा तुम रोज इधर से निकलती हो, किसी भी दिन चेहरे पर एसिड फेंककर जान से मार दूंगा। इसके बाद उसने अपने परिजन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने आए और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने शिक्षिका की रिपोर्ट पर आरोपी सलीम मंसूरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 509, 506 में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी सलीम को जेल भेज दिया गया।
एसपी ने दी जानकरी
इधर, एसपी राहुल कुमार लोधा ने बताया की एक युवती ने शिकायत की थी उस पर एक नशेड़ी युवक रोज अश्लील कमेंट्स करता है। युवती ने विरोध किया तो उसने एसिड फेंकने व जान से मारने की धमकी दी, इस पर पिपलोदा थाने पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज उसे जेल भेज दिया गया है।