Ranji Trophy 2023-24 : आरसीबी में सुयश प्रभुदेसाई के विराट कोहली पार्टनर ने चंडीगढ़ और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ गोवा के लिए 197 रन बनाए

Suyash Prabhudessai In Ranji Trophy 2023-24: विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में खेलने वाले सुयश प्रभुदेसाई ने इन दिनों जारी रणजी ट्रॉफी में 197 रनों की पारी खेल कमाल कर दिया. घरेलू टूर्नामेंट में गोवा के लिए खेलने वाले सुयश प्रभुदेसाई ने रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार पारी को अंजाम दिया. सुयश के साथ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और अंत में आकर आक्रामक पारी खेली.

सुयश ने गोवा के लिए खेलते हुए पहली पारी में 18 चौके और 1 छक्के की मदद से 197 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नंबर सात पर उतरे दीपराज गांवकर ने 101 गेंदों में 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 115* रनों की पारी खेली. इसके बाद नंबर आठ पर उतरने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने 60 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 70 रन बनाए.

गोवा ने पहली पारी में बनाया विशाल स्कोर

चंडीगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गोवा की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला और 7 विकेट पर 618 रन बनाकर पारी घोषत कर दी. मुकाबले में दो दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरा दिन खत्म होने तक पहली पारी के लिए बैटिंग के लिए उतरी चंडीगढ़ ने 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन स्कोर कर लिए हैं. टीम के लिए अरसलान खान 41 रन बनाकर और अर्पित पन्नू 5 रनों पर नाबाद हैं. दिन खत्म होने तक चंडीगढ़ 545 रनों से पीछे है.

पहला मुकाबला हार चुकी है गोवा

गोवा ने रणजी ट्रॉफी का पहला मुकाबला त्रिपुरा के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 237 रनों की बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब दूसरे मुकाबले में गोवा की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही है. त्रिपुरा के खिलाफ पहले मुकाबले में गोवा दोनों पारियों में 135 और 263 रन ही बना सकी थी. जबकि, त्रिपुरा ने दोनों पारियों में क्रमश: 484 और 151/5 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!