Randeep Hooda reacts : सरबजीत सिंह के हत्यारे आमिर सरफराज की लाहौर में गोली मारकर हत्या

Randeep on Sarabjit’s killer shot dead: साल 2016 में आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार की फिल्म ‘सरबजीत’ आई थी. सरबजीत की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत का किरदार निभाया था. मालूम हो कि पाकिस्तानी अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज ने जेल में ही सरबजीत की हत्या कर दी थी.

पाकिस्तान में मारा गया सरबजीत सिंह का हत्यारा
वहीं आज यानी 14 अप्रैल को खबर आई कि पाकिस्तान के लाहौर में अमीर सरफराज की मौत हो गई. अज्ञात बंदूकधारियोंं ने सरबजीत के हत्यारे को गोलियों से भूनकर हत्‍या कर दी गई है. जो 2013 में लाहौर की कोट लखपत जेल में सरबजीत सिंह की हत्या के पीछे एक प्रमुख व्यक्ति था।

बताया जा रहा है कि अमीर तनबा लाहौर के इस्लामपुरा में जब अपने घर के बाहर खड़ा था, उसी समय मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत पर गई. वहीं अमीर तनबा की हत्या को भाड़े के हत्यारों द्वारा की गई “बदले की हत्या” के रूप में देखा जा रहा है.

रणदीप हुड्डा का रिएक्शन आया सामने
आईएएनएस से बात करते हुए भावुक रणदीप ने कहा कि यह सब कर्म के बारे में है. अभिनेता ने कहते हैं कि “सरबजीत की बायोपिक करते समय यह हमेशा एक बहुत ही दुखद एहसास था कि जब उसे भारत प्रत्यर्पित करने और उसे अपने परिवार के पास वापस लाने की चीजें होने वाली थीं, तो उसकी जेल में हत्या कर दी गई.’

कहा-सरबजीत की बेटियों को मिलूंगा
अभिनेता ने आगे कहा, “हमलावर के मारे जाने की बात सुनकर मुझे आश्चर्य है कि दलबीर को क्या महसूस हुआ होगा. मुझे यकीन है कि सालों तक उसे पाने के लिए संघर्ष करने के बाद उसे न्याय मिलने का एहसास हुआ होगा. मैं जल्द ही सरबजीत की बेटियों को मिलूंगा.’ बता दें कि फिल्म में ऐश्वर्या राय ने सरबजीत की बहन दलबीर कौर का रोल प्ले किया था.

रणदीप सरबजीत की बहन दलबीर कौर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. सरबजीत को 1991 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी और कथित आतंकवाद व जासूसी के लिए 22 साल जेल में बिताए थे। फिल्म में ऐश्‍वर्या राय, ऋचा चड्ढा और दर्शन कुमार भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!