Raksha Bandhan 2023 : अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से आई बड़े गणेश के लिए राखी, वर्षों से जारी है परंपरा

Raksha Bandhan 2023: Rakhi for big Ganesha from America Australia and England tradition continues for years

बड़ा गणेश की कलाई पर सजेगी बहनों की भेजी राखी

उज्जैन शहर के बड़े गणेश मंदिर में सात समंदर पार से रक्षाबंधन पर राखियां आती हैं। यहां अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के हर कोने से राखियां भेजी जाती हैं। इस मंदिर में वर्षों से परंपरा है, जिन बहनों के भाई नहीं है वो बड़ा गणेश को अपना भाई मानकर राखी भेजती हैं। कोरियर के माध्यम से भेजी गई ये राखियां शुभ मुहूर्त में बड़े गणेश को बांधी जाती हैं।

भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम के प्रतीक राखी के त्यौहार पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं। उज्जैन के बाजार में इस पर्व की खूब रौनक नजर आ रही है। वहीं दूसरी और वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार जिन बहनों के भाई नहीं होते हैं, वह उज्जैन के बड़ा गणेश को अपना भाई मानकर राखी भेज रही हैं। उज्जैन के बड़े गणेश के लिए देश ही नहीं पूरे विश्व भर से राखियां आती हैं। कोरियर के माध्यम से आई इन राखियों को विशेष मुहूर्त में मंदिर के पुजारी द्वारा बांधा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!