बड़ा गणेश की कलाई पर सजेगी बहनों की भेजी राखी
उज्जैन शहर के बड़े गणेश मंदिर में सात समंदर पार से रक्षाबंधन पर राखियां आती हैं। यहां अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के हर कोने से राखियां भेजी जाती हैं। इस मंदिर में वर्षों से परंपरा है, जिन बहनों के भाई नहीं है वो बड़ा गणेश को अपना भाई मानकर राखी भेजती हैं। कोरियर के माध्यम से भेजी गई ये राखियां शुभ मुहूर्त में बड़े गणेश को बांधी जाती हैं।
भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम के प्रतीक राखी के त्यौहार पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं। उज्जैन के बाजार में इस पर्व की खूब रौनक नजर आ रही है। वहीं दूसरी और वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार जिन बहनों के भाई नहीं होते हैं, वह उज्जैन के बड़ा गणेश को अपना भाई मानकर राखी भेज रही हैं। उज्जैन के बड़े गणेश के लिए देश ही नहीं पूरे विश्व भर से राखियां आती हैं। कोरियर के माध्यम से आई इन राखियों को विशेष मुहूर्त में मंदिर के पुजारी द्वारा बांधा जाता है।