Rajsthan News : बिश्नोई समाज के मुक्ति धाम के रामानंद महाराज का आया जवाब, जानें क्या कहा?

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी मित्र थे। बेटे सलमान के बचाव में सलीम खान की कही गयी बातों से बिश्नोई समाज और मुक्ति धाम मुकाम पीठ की गद्दी सम्भाल रहे रामानंद महाराज सहमत नहीं हैं।

करीब चालीस साल से मुक्ति धाम मुकामपीठ की गद्दी सम्भाल रहे रामानंद महाराज ने एबीपी न्यूज को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया , मुक्ति धाम मुकाम के पीठाधीश्वर रामानंद महाराज ने कहा, “सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। इसलिए मामला कोर्ट तक पहुंचा, बेटे और परिवार को बचाने के लिए सलीम खान ऐसी बातें कर रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई ने बिश्नोई समाज के मंदिर में सलमान खान को आकर माफी मांगने की बात कही थी।” रामानंद महाराज आम तौर पर मीडिया से दूरी रखते हैं।

बातचीत में उन्होंने सलमान खान को बिश्नोई समाज और कानून दोनों का दोषी बताया। बीकानेर जिले की नोखा तहसील में बिश्नोई समाज के आस्था का केंद्र मुक्ति धाम मुकाम है। बताया जाता है कि करीब साढ़े पांच सौ साल पहले जम्भेश्वर महाराज ने बिश्नोई समाज की स्थापना की थी।

लॉरेंस बिश्नोई का सलमान खान के साथ विवाद कैसे होगा खत्म?

दुनिया भर में रहने वाले बिश्नोई समाज के लोग आस्था का केंद्र मुक्ति धाम मुकाम आकर दर्शन करते हैं।मुक्ति धाम मुकाम का साल 1996 में नवीनीकरण किया गया था। जोधपुर से परिवार के साथ जंभेश्वर महाराज का दर्शन करने आये गोविंद राम ने भी कहा कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था। इसलिए माफी मांगने पर बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ कर देगा। पिता सलीम खान की कही गयी बातों से बिश्नोई समाज के लोगों ने असहमति जतायी।


ज्यादातर लोगों ने लॉरेंस बिश्नोई को सही ठहराया। 27 बिश्नोई बाहुल्य गांवों के लोगों की राय है कि सलमान खान को मुक्ति धाम मुकाम आकर माफी मांग लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माफी मांगने से सलमान खान का कद कम नहीं होगा बल्कि विवाद खत्म होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!