सांकेतिक तस्वीर
राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गागोरनी गांव में एक युवक पर गाय से दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया गया है, जिसके पश्चात गांव में सक्रिय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं वा ग्रामीणों ने युवक के मुंह पर कालिख पोती और उसे जूते चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला जीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गागोरनी गांव का है। जहां रामलाल वर्मा नामक एक युवक पर सोमवार की दरमियानी रात में गांव में ही गाय के साथ कुकर्म करने जैसे कृत्य करने का आरोप लगाया गया है, जिसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीण वा बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को लगी। उन्होंने आरोपी युवक के मुंह पर कालिख पोती और उसे जूते चप्पल की माला पहनाकर सर पर जूते रखते हुए गांव में घुमाया और पुलिस के हवाले कर दिया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
उक्त पूरे मामले में जीरापुर थाना प्रभारी रामकुमार भगत का कहना है कि युवक का नाम रामलाल पिता देवीलाल वर्मा है। जो की गागोरनी गांव का ही निवासी है, के द्वारा सोमवार की दरमियानी रात में गाय के साथ दुष्कर्म करते हुए देखा गया था। सुबह जब गांव वालों को इसकी जानकारी लगी तो उसे जूते की माला भी पहना दी और गांव में इसे घुमा भी दिया। पुलिस को इसकी जैसे ही सूचना लगी तो पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने लेकर आई और आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 296, 298 बीएनएस की धाराओं वा पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए प्रकरण विवेचना में लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को जूते की माला पहनाकर घुमाने के मामले में भी आरोपियों के विरुद्ध प्रथक से प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।
गौरतलब है कि गांव में गोवंश के संरक्षण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंश को संरक्षण देने की भी मांग की है, ताकि गोवंश सुरक्षित रहे।