Rajgarh News: पति, पत्नी, बच्चे और प्रेमिका के बीच फैमिली एक्शन ड्रामा

MP News Family action drama between husband, wife, child and girlfriend in Rajgarh

राजगढ़ में बीच बाजार फैमिली एक्शन ड्रामा

राजगढ़ जिले के जीरापुर नगर में सोमवार को सड़क पर हो रहे एक्शन ड्रामे के वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किए जा रहे हैं, जिसमें एक महिला को एक अन्य महिला व उसके परिजन पीटते हुए नजर आ रहे हैं और उसे थाने ले जाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला पति-पत्नी और वो से जुड़ा हुआ है। जहां जीरापुर नगर में निवास करने वाले एक व्यापारी ने अपनी पत्नी और बच्चों के होते हुए एक अन्य महिला को पत्नी बनाकर अपने दूसरे मकान में रख लिया, जिसकी जानकारी जैसे ही पहली पत्नी और उसके परिजनों को लगी। उन्होंने दूसरे मकान पर पहुंचकर घर में मौजूद महिला पर धावा बोल दिया और उसे पीटते हुए थाने ले गए। जहां पुलिस ने महिला के पति के विरुद्ध 151 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

दरअसल, सोमवार को जीरापुर नगर में एक अनोखा घटनाक्रम देखने क़ो मिला है। जहां नगर के एक व्यवसाई पंकज गुप्ता अपनी पहली पत्नी के होते हुए दूसरी पत्नी ले आया, जिसको लेकर पहली पत्नी और कुछ महिलायें दूसरी पत्नी को पीटते हुए थाने शिकायत करने पहुंची।

साथ ही बताया जा रहा है कि पंकज की पहले से एक पुत्री और एक पुत्र है। हाल ही में उसने बनाये हुए अपने नवीन मकान में दूसरी पत्नी क़ो रहने के लिए रखा था, जिसकी जानकारी लगते ही उसकी पहली पत्नी अन्य महिलाओं के साथ उसकी दूसरी पत्नी को पीटते हुए थाने लेकर पहुंची। जहां पुलिस ने पति के विरुद्ध 151 के तहत मामला पजीकृत कर लिया। साथ ही जमानत खारिज कराने क़ो लेकर पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ तहसील कार्यालय पहुंची, जहां उसने अपने पति की जमानत भी खारिज करवा दी।

बता दें कि जीरापुर शहर में थाना के सामने पंकज गुप्ता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। पहली पत्नी बृजबाला गुप्ता ने मीडिया को बताया कि 20 वर्ष पहले पंकज से उसकी शादी हुई थी। उसके एक पुत्र व एक पुत्री भी है। पति पंकज उसके साथ कई साल से मारपीट करता है। साथ ही बच्चों क़ो भी प्रताड़ित करता है। साथ ही महिला ने बताया कि दो बार शिकायत करने थाने भी गई पर घर वालों ने समझा दिया था। पति दूसरी महिला को लेकर आया। इसकी जानकारी दो दिन पहले ही लगी थी। थाना प्रभारी रामकुमार भगत ने बताया कि पति पंकज पर धारा-151 के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, यह मामला राजगढ़ जिले की सुर्खिया बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!