Rajgarh News: अस्पताल में सफाई कर्मचारी ही निकला चोर, सामान बेचने वाला कबाड़ी भी गिरफ्तार

In this hospital of Rajgarh, sweeper turned out to be a thief, scrap dealer who sold goods was also arrested

चोरों के साथ अस्पताल पहुंची पुलिस और खुलासा करते हुए एसपी

राजगढ़ जिला अस्पताल में पिछले एक से डेढ़ वर्ष के बीच घटित हुई चोरियो का राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने रविवार को खुलासा किया है। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर कोई और नही बल्कि अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था संभालने वाले ही निकले। जिनके कारण जिला अस्पताल में भर्ती कई मरीजों की जान पर बन आई थी और उन्हे रेफर करना पड़ रहा था। पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपियों के साथ कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है जिसने इनसे चोरी का माल खरीदकर ठिकाने लगाया था।

दरअसल 24 जून 24 को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर रजनीश शर्मा ने कोतवाली थाने में रिपार्ट दर्ज करवाई थी कि ऑपरेशन थिएटर में लगी सेंट्रल एसी यूनिट के मेजर पार्ट को अज्ञात आरोपी चुराकर ले गए हैं। इससे एसी यूनिट बंद पड़ी है और चोरी गई मशरूका की कीमत लगभग 80 हजार रुपये है। साथ ही बताया गया कि जिला अस्पताल की एसी यूनिट बंद होने के कारण ऑपरेशन थिएटर भी बंद पड़ा हुआ है और मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड रहा था। पड़ताल में पुलिस के सामने आया कि अस्पताल के सफाई कर्मचारी (सुपर वाइजर) रमीज पिता रियाज अख्तर एवं सफाई कर्मचारी पवन वाल्मिकी एवं उसका छोटा भाई अस्पताल से एसी यूनिट चोरी करके ले गए हैं और पैसों के हिसाब किताब का बटवारा करते हुए सुनाई दिए हैं।

उक्त संदेहियों को पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिन्होंने बताया कि हम लोगों द्वारा कई वर्षों से अस्पताल की सफाई का कार्य किया जा रहा है। अस्पताल में कहां सीसीटीवी कैमरे लगे है, कहां अस्पताल का कीमती सामान लगा है, इसकी हमकों पूर्ण जानकारी रहती है। सफाई के दौरान आरोपीगणों के द्वारा चोरी करने से एक दिन पहले चोरी करने वाली चीजों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है,और वे पूर्व में भी बंद पडे बलून वार्ड के कॉपर वायर चोरी करना एवं बंद पड़े अस्पताल के वार्डों के गेट चोरी कर चुके हैं।

एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने एक माह पूर्व अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर लगे एसी यूनिट के पार्ट्स एवं कॉपर वायर चोरी कर टेकरा मस्जिद के पास स्थित वाहिद खां कबाड़ी को बेचना बताया। पूर्व में की गई चोरियों की मशरूका को भी वाहिद कबाडी को बेचा था। आरोपियों के बताए अनुसार वाहिद कबाडी को थाना लाकर पूछताछ करने पर चोरी के मशरूका को खरीदना स्वीकार किया एवं चोरी के माल को अन्य स्थानों पर ठिकाने लगाना बताया गया है। आरोपियों से चोरी के माल को बेचने से प्राप्त राशि 01 लाख रुपये जब्त की गई गई है और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!