Rajgarh News: राजगढ़ में पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा एक चोर गिरफ्तार

 

सांकेतिक तस्वीर

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र में लगातार व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हो रही चोरी की वारदातो ने जहां पुलिस की नाक में दम किया हुआ था, वहीं पुलिस ने जब उक्त चोरी के मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया तो उसके चोरी करने के तरीके हैरान करने वाले थे। जिसका खुलासा राजगढ़ एसपी ने किया है।

एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि कस्बा जीरापुर में गत तीन माह में छः व्यापारिक प्रतिष्ठानो पर चोरी की घटनाओं को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया जा रहा था। इसमें 26 फरवरी 2024 को कपड़ा व्यापारी रमेश चन्द्र गुप्ता की कपड़े की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। नौ अप्रैल को बुधवारिया बाजार में कपडा व्यापारी विशाल गुप्ता की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चार मई को छापीहेड़ा नाका पर किराना व्यापारी सुरेशचन्द्र गुप्ता की दुकान में चोरी हुई। 17 मई को भगवानसिंह तोमर के छापीहेड़ा नाके पर स्थित हीरो शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। अगले दिन 18 मई को सीमेन्ट कारोबारी जगदीशचन्द्र गुप्ता परोलिया वाले की दुकान में चोरी हुई थी और बुधवारिया बाजार में किराना कारोबारी रामगोपाल सोनी की दुकान में चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया।

इसमें चोर द्वारा दिन में रैकी करके उन्हीं दुकानों को टारगेट किया जाता था जिन दुकानों में चोरी करने के लिए आसानी से पीछे से घुसा जाए। चोरी करने के लिए चोर रात में टारगेट की गई दुकान पर पहुंचकर वहीं पड़े हुए किसी सरिये या सब्बल से पीछे के दरवाजे का ताला या खिड़की की जाली निकालकर चोरी की जाती थी और चोर द्वारा दुकान के मैन दरवाजे को टारगेट नहीं किया जाता था। दुकान पर पहुंचने के बाद चोर वहां पड़े हुए किसी खाली बोरी, पॉलीथिन व छाते से अपने शरीर को कवर कर लिया करता था, जिससे उसका चेहरा व हुलिया कैमरे में नहीं आ सके।

एसपी ने उदाहरण देकर बताया कि नौ अप्रैल 2024 को बुधवारिया बाजार में कपड़े की दुकान में चोरी करने से पहले चोर ने छत पर अपने कपड़े उतार दिए। और दुकान से कोट पेन्ट पहनकर छाता लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और ऐसे ही समस्त चोरी की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुए हैं। इसके आधार पर पुलिस ने उक्त सभी चोरियों के मास्टरमाइंड लोकेश विश्वकर्मा को इंदौर से गिरफ्तार किया है। इसने अपना जुर्म कुबूल किया है और आरोपी के कब्जे से चोरी के रुपयो से खरीदी गई सामग्री भी जब्त की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!