गाडि़यों की पार्किंग के लिए खरीदा था प्लाॅट
रघुवंशी परिवार में दो गाडि़यां है। एक गाड़ी गोविंद उपयोग करता है, जबकि दूसरी गाड़ी सोनम व माता-पिता कही आने जाने के लिए करते थे। दूसरी गाड़ी कई बार राज कुशवाहा भी चलाता था। वे जिस मोहल्ले में रहते है, वहां की गली संकरी है। इस कारण दोनो गाडि़यों की पार्किंंग के लिए घर के पीछे गोविंद ने एक प्लाॅट खरीदा था।
हवाला के पैसों के लिए राज और जितेंद्र के अकाउंट का उपयोग
गोविंद की श्री बालाजी फर्म के कारण गुजरात, राजस्थान के व्यापारी भी जुड़े थे। सोनम हवाला के जरिए उसने पैसों को इधर-उधर करती थी। इसके लिए सोनम राज और अपने रिश्तेदार जितेंद्र रघुवंशी के अकाउंट का उपयोग भी करती थी। जितेंद्र के नाम से चार खाते सोनम चलती थी। जितेंद्र सोनम की मौसी का बेटा है। वह फर्म के गोदाम का काम देखता है। राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा कि पुलिस को सोनम के परिवार के बिजनेस की जांच भी करना चाहिए। पांच साल में इस परिवार ने इतना पैसा कैसे कमाया। हवाला कारोबार से भी परिवार जुड़ा है।