Raisen News: रायसेन में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत

Three innocent children died due to drowning in a pond in Raisen

जांच में जुटी पुलिस

रायसेन के गैरतगंज तहसील अंतर्गत ग्राम वेलना गढी में खेत में खुदे तालाब में डूबने से तीन मासूम आदिवासी बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह तीनों बच्चे हर रोज की तरह आज भी खेत मे बने तालाब नुमा गहरे गड्ढे में नहाने गये हुए थे, जोकि गहरे पानी मे चले गए और तीनों मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरतगंज तहसील मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर ग्राम वेलना गढ़ी के तीन मासूम खेत में खुदे तालाब में नहाने के लिए गये हुए थे। चब ये हादसा घटित हो गया। इस हादसे में सुहैल आदिवासी उम्र सात वर्ष, सुमित आदिवासी उम्र आठ वर्ष पिता बलवीर आदिवासी, उमा उम्र दस वर्ष पिता रूपसिंह आदिवासी शामिल है। मृतक बच्चे आपस में एक ही परिवार से हैं जोकि नहाने गये हुए थे।

बताया जा रहा है कि ग्राम के ही निवासी राजू आदिवासी के खेत में शासकीय योजना खेत तालाब के तहत यह गड्ढा(Pond) खोदा गया था, जिसमें बच्चे अक्सर बच्चे नहाने जाया करते थे। फिलहाल मृतक मासूमों को नगर के सिविल हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!