Rahul Gandhi:आज लद्दाख का दौरा कर सकते हैं राहुल गांधी, कई कार्यक्रमों में कर सकते हैं शिरकत

Rahul Gandhi likely to embark on two-day visit to Ladakh from today

राहुल गांधी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर जा सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, पार्टी सूत्रों ने उनके किसी कार्यक्रम का खुलासा नहीं किया।

बता दें, इससे पहले राहुल गांधी ने दो बार जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था, लेकिन वह लद्दाख नहीं जा पाए थे। इसी साल जनवरी में राहुल ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इसके बाद फरवरी में वह एक बार फिर निजी यात्रा पर जम्मू-कश्मीर गए थे।

सितंबर के दूसरे सप्ताह से यूरोप दौरे पर जा सकते हैं राहुल गांधी

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सितंबर के दूसरे सप्ताह से यूरोप के दौरे पर जा सकते हैं। उनकी इस यात्रा में तीन देशों बेल्जियम, नॉर्वे और फ्रांस शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान राहुल गांधी यूरोपीय संघ के सांसदों, भारतीय प्रवासियों और विश्वविद्यालय के छात्रों से मुलाकात करेंगे।






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!