नसीपुर में संबोधन के बाद राहुल गांधी पाकुड़ शहर की ओर बढ़ेंगे. इस दौरान रास्ते में नगरनबी, बाहिरग्राम में उनका स्वागत होगा. शहर के आंबेदकर चौक, कांग्रेस भवन कार्यालय के पास मुख्य सड़क में और कोयला मोड़ में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जन उनका स्वागत करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं. इसके बाद वे लिट्टीपाड़ा के लिए निकल जायेंगे. तोड़ाई में वे चाय के लिए रुकेंगे. जिसके बाद वे सीधे लिट्टीपाड़ा के रामपुर गांव चले जायेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.
राज्य और केंद्र के कांग्रेस नेताओं का होगा जुटान
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर पाकुड़ में कांग्रेस के प्रदेश और केंद्र के नेताओं का शुक्रवार को जुटान होगा. इस दौरान कई नेता बड़े नेता पाकुड़ के नसीपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी मुस्तैद की गयी है.
ऐतिहासिक होगी सभा
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी की यात्रा ऐतिहासिक होगी. आमलोगों के न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा. आज झारखंड में लोकतंत्र कुचलने का प्रयास हो रहा है. हमारी लड़ाई को मजबूत करने राहुल गांधी आ रहे हैं.