Indore News : IET हॉस्टल में फिर रैगिंग, जूनियर छात्रों से मारपीट

इंदौर – देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) के हॉस्टल में रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। गुरुवार देर रात थर्ड और फोर्थ ईयर के कुछ छात्रों ने हॉस्टल में घुसकर जूनियर्स से जबरन परिचय लिया और मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान एक जूनियर छात्र का चेहरा कमोड में डालकर फ्लश तक चला दिया गया। घटना से सहमे पीड़ित छात्र भंवरकुआं थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच और आरोपियों की पहचान

पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, कुछ सीनियर छात्रों की पहचान कर ली गई है और उनसे पूछताछ की जाएगी। इस घटना ने विश्वविद्यालय और हॉस्टल परिसर में खलबली मचा दी है। भय के माहौल में जी रहे जूनियर छात्रों ने अपने परिजनों को भी पूरी घटना से अवगत कराया।

पहले भी हो चुकी है मारपीट

यह पहला मामला नहीं है। 19 अगस्त को भी आईईटी हॉस्टल में जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की गई थी। जांच के बाद प्रबंधन ने 22 अगस्त को 6 सीनियर छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया था। पीड़ित छात्रों ने तब यूजीसी में भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर आयोग ने विश्वविद्यालय से विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र सी हॉस्टल से संबंधित थे।

प्रबंधन का पक्ष

आईईटी के प्रभारी डायरेक्टर डॉ. प्रतोष बंसल ने कहा कि पहले सामने आया मामला रैगिंग का नहीं बल्कि परिचय के नाम पर की गई बदसलूकी थी। इसी आधार पर 6 छात्रों को हॉस्टल से निष्कासित किया गया था। गुरुवार रात की घटना पर उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिली है, इसलिए टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। फिलहाल पीड़ित छात्रों की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!